Q. किस संगठन ने ई-शील्ड नेक्स्ट लाइफ इंश्योरेंस उत्पाद लॉन्च किया है?
Answer:
SBI लाइफ इंश्योरेंस
Notes:
- SBI लाइफ इंश्योरेंस ने एक नए जमाने का सुरक्षा समाधान ‘SBI Life eShield Next’ एक व्यक्तिगत, नॉन-लिंक्ड, जीवन बीमा शुद्ध जोखिम प्रीमियम उत्पाद लॉन्च किया है जो न तो शेयर बाजार से जुड़ा हुआ है और न ही कोई लाभ या लाभांश साझा करता है।
- यह तीन प्लान विकल्प प्रदान करता है - लेवल कवर, बढ़ते कवर और फ्यूचर-प्रूफिंग बेनिफिट के साथ लेवल कवर।