भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने वेंचर कैपिटल फंड (VCF) सेटलमेंट स्कीम 2025 शुरू की है। यह योजना पुराने फंड्स के समापन से जुड़े अनुपालन मुद्दों को हल करने के लिए एक बार का अवसर देती है। यह उन VCFs के लिए है, जो AIF नियम में आ गए हैं लेकिन अपनी निवेश राशि खत्म नहीं की है। यह योजना 21 जुलाई 2025 से 19 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी। इसका मुख्य उद्देश्य निवेशकों के हितों की सुरक्षा करना है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ