Q. किस प्रशस्ति में बापा के हारीत ऋषि की कृपा से राज्य प्राप्ति का उल्लेख किया गया है?
Answer:
वैद्यनाथ मन्दिरम प्रशस्ति
Notes: वैद्यनाथ मन्दिरम प्रशस्ति में बापा के हारीत ऋषि की कृपा से राज्य प्राप्ति का उल्लेख किया गया है| यह प्रशस्ति 1719 ई. में पिछोला झील उदयपुर के निकट सीसाराम गाँव के वेदनाथ मंदिर में लगाई गई थी| इस प्रशस्ति में बप्पा से लेकर संग्राम सिंह द्वितीय का भी उल्लेख किया गया है, जिन्होनें इस मंदिर का निर्माण करवाया था| इस प्रशस्ति में संग्राम सिंह द्वितीय और मुग़ल सेनापति रणबाज खां के मध्य हुए बाँधनवाड़ा के युद्ध वर्णन भी किया गया है|