Q. कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया था?
Answer: रायथान
Notes: कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इतिहास पर लिखित एवं सन् 1829 में लंदन से प्रकाशित उनकी पुस्तक 'एनल्स एण्ड एण्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान' में उन्होंने इस भू भाग के लिए राजस्थान (Raja'sthan) शब्द का प्रयोग किया है|प्रारम्भ मे रायथान कह के पुकारा था |