Q. करेवा मिट्टी, जो जाफरान (केसर की एक स्थानीय किस्म) की खेती के लिए उपयोगी है, निम्नलिखित में से किस स्थान पर पाई जाती है? Answer:
कश्मीर हिमालय
Notes: करेवा मिट्टी, जो जाफरान (केसर की एक स्थानीय किस्म) की खेती के लिए उपयोगी है, कश्मीर हिमालय में पाई जाती है। यह सेब, बादाम, आड़ू और अखरोट जैसी फसलों की खेती में भी सहायक होती है।