Q. कठपुतली बनाने के लिए किस वृक्ष की लकड़ी काम में ली जाती है?
Answer: आड्
Notes: कठपुतली बनाने के लिए आड् वृक्ष की लकड़ी काम में ली जाती है| कठपुतली विश्व के प्राचीनतम रंगमंच पर खेले जाने वाले मनोरंजक कार्यक्रम में से एक है कठपुतलियों को विभिन्न प्रकार की गुड्डे गुड़ियों, जोकर आदि पात्रों के रूप में बनाया जाता है इसका नाम कठपुतली इस कारण पड़ा क्योंकि पूर्व में भी लकड़ी अर्थात काष्ठ से से बनाया जाता था|