Q. अहिच्छत्रपुर राजस्थान के किस जिले का प्राचीन नाम है?
Answer: नागौर
Notes: नागौर जिला 26°25' और 27°40' उत्तरी अक्षांश और 73°10' और 75°15' पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। यह सात जिलों बीकानेर , चुरू , सीकर , जयपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर के बीच स्थित है । नागौर राजस्थान का पाँचवाँ सबसे बड़ा जिला है|