आवास और शहरी कार्य मंत्रालय
हाल ही में भारत ने अटल मिशन फॉर रीजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (AMRUT) के 10 वर्ष पूरे किए, जिसे 25 जून 2015 को शहरी जीवन सुधारने के लिए शुरू किया गया था। यह मिशन 500 शहरों में जल आपूर्ति, सीवरेज, शहरी गतिशीलता और हरित क्षेत्रों पर केंद्रित है। AMRUT 2.0, वर्ष 2021 में ₹2.99 लाख करोड़ के बजट के साथ शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य सभी को जल और सीवरेज की सुविधा देना है। इस मिशन का नोडल मंत्रालय 'आवास और शहरी कार्य मंत्रालय' है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ