Q. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना कब की गई थी?
Answer: 1875 ई.
Notes: अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना 1875 ई. में की गई थी| मेयो कॉलेज एक सार्वजनिक विद्यालय है, जो भारत के राजस्थान राज्य के अजमेर नगर में स्थित है| सफ़ेद संगमरमर से बनी यह इमारत भारतीय-अरबी वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है। मेयो कॉलेज की स्थापना का मुख्य उद्देश्य राजपूत राज्य के भावी शासकों में ब्रिटिश शासकों के प्रति स्वामी भक्ति तथा आज्ञाकारिता की भावना को दृढ़ करना था|