Uttarakhand GK in Hindi | उत्तराखंड जीके हिंदी में – महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
31. वर्ष 2011 के अनुसार 2001-11 के दौरान उत्तराखण्ड में जनसँख्या वृद्धि कितनी रही है?
32. उत्तराखण्ड के किस जिले में अनूसूचित जनजातियों की जनसंख्या सर्वाधिक है?
33. उत्तराखण्ड राज्य में दूसरी सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौनसी है?
34. मांगल, हारूल, छोड़े, शिलोंगु, केदारछाया, गोडबडा, रैणारात एवं बिरासू आदि किस जनजाति के लोकगीत है?
35. बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखण्ड के किस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर स्थित है?
36. टिहरी परियोजना का 1000 मेगावाट का प्रथम चरण किस वर्ष शुरू किया गया था?
37. उत्तराखण्ड राज्य का स्तरीय ऊर्जा पार्क कहाँ पर स्थित है?
38. विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल-विद्युत् परियोजना उत्तराखण्ड की किस नदी पर विकसित की गई है?
39. उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक का गठन पूर्व के कितने बैंकों का विलय करके किया गया है?
40. सीमेंट फैक्ट्री उत्तराखण्ड के किस शहर में स्थित है?