States PCS: Rajasthan [राजस्थान सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन प्रश्न]

राजस्थान में RPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं — RAS, RPS आदि के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न। इतिहास, संस्कृति, भूगोल और राज्य की समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न।

11. राजस्थान का कौनसा जिला मादक पदार्थों के उत्पादन में अग्रणी है?
[A] भरतपुर
[B] धौलपुर
[C] चित्तौड़गढ़
[D] टोंक

Show Answer

12. चम्बल परियोजना से राजस्थान के किन जिलों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हुई है?
[A] बूंदी
[B] कोटा
[C] बारां
[D] उपर्युक्त सभी

Show Answer

13. इंदिरा गाँधी नहर की लिफ्ट नहरों में सबसे लम्बी नहर कौनसी है?
[A] गजनेर लिफ्ट नहर
[B] बांगड़ सर लिफ्ट नहर
[C] पोखरण लिफ्ट नहर
[D] कँवरसेन लिफ्ट नहर

Show Answer

14. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजन किया जाता है?
[A] जयपुर
[B] अजमेर
[C] नागौर
[D] बाड़मेर

Show Answer

15. पूगल नस्ल की भेड़े राजस्थान के किन जिलों में पाई जाती है?
[A] बीकानेर एवं जैसलमेर
[B] चुरू एवं सीकर
[C] भरतपुर एवं उदयपुर
[D] जालौर एवं बाड़मेर

Show Answer

16. राजस्थान के किस जिले में सीसा-जस्ता के प्रमुख भण्डार स्थित है?
[A] अलवर, उदयपुर, झुंझुनू
[B] बाँसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, नागौर
[C] उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर
[D] सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, जयपुर, नागौर

Show Answer

17. लौह अयस्क के लिए प्रसिद्ध मोरीजा क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[A] दौसा
[B] जयपुर
[C] उदयपुर
[D] भरतपुर

Show Answer

18. राजस्थान में विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति कब लागू की गई थी?
[A] 2001
[B] 2002
[C] 2003
[D] 2004

Show Answer

19. हीलियम गैस आधारित विद्युत परियोजना राजस्थान के किसे जिले में स्थापित की गई है?
[A] जोधपुर
[B] जैसलमेर
[C] बारां
[D] प्रतापगढ़

Show Answer

20. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी?
[A] यशोदा देवी
[B] कांता खतूरिया
[C] कमला बेनीवाल
[D] कुशल सिंह

Show Answer