States PCS: Rajasthan [राजस्थान सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन प्रश्न]

राजस्थान में RPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं — RAS, RPS आदि के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न। इतिहास, संस्कृति, भूगोल और राज्य की समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न।

21. भाखड़ा नहर से सर्वाधिक जल किस जिले को प्राप्त होता है?
[A] उदयपुर
[B] श्रीगंगानगर
[C] हनुमानगढ़
[D] चुरू

Show Answer

22. केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केंद्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[A] बाड़मेर
[B] बीकानेर
[C] जयपुर
[D] जोधपुर

Show Answer

23. रामदेव पशु मेला राजस्थान के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
[A] नागौर
[B] जैसलमेर
[C] बाड़मेर
[D] झालावाड़

Show Answer

24. हाफ ए मिलियन जॉब कार्यक्रम किससे संबंधित है?
[A] बकरी
[B] भेड़
[C] बतख
[D] सारस

Show Answer

25. राजस्थान में विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति कब लागू की गई थी?
[A] 2001
[B] 2002
[C] 2003
[D] 2004

Show Answer

26. राजस्थान के किन जिलों में लाख उद्योग केंद्र स्थित है?
[A] अजमेर एवं जयपुर
[B] भीलवाड़ा एवं जयपुर
[C] जयपुर एवं उदयपुर
[D] झुंझुनू एवं सीकर

Show Answer

27. राजस्थान में जमींदारी एवं जागीरदारी प्रथाओं का उन्मूलन किस पंचवर्षीय योजना में किया गया था?
[A] प्रथम
[B] द्वितीय
[C] तृतीय
[D] चतुर्थ

Show Answer

28. मानस आरोग्य सदन राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[A] जयपुर
[B] जोधपुर
[C] उदयपुर
[D] भरतपुर

Show Answer

29. राजस्थान के किन जिलों में शिल्पग्राम स्थापित किये गये है?
[A] जयपुर, कोटा, अजमेर
[B] उदयपुर, भरतपुर, अजमेर
[C] उदयपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर
[D] जयपुर, उदयपुर, कोटा

Show Answer

30. राजस्थान में जनगणना-2011 में कितने वर्ष तक के बच्चों को साक्षर नही माना गया है?
[A] 5
[B] 6
[C] 7
[D] 8

Show Answer