स्वच्छता ही सेवा 2025: ‘स्वच्छोत्सव’ थीम के साथ जन आंदोलन का नया चरण

स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए आवास और शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2025 अभियान की तैयारियों के लिए एक बैठक आयोजित की। इस बैठक की सह-अध्यक्षता दोनों मंत्रालयों के माननीय मंत्रियों ने की और इसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी एवं ग्रामीण स्वच्छता मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
‘स्वच्छोत्सव’ थीम के साथ त्योहारों में स्वच्छता का उत्सव
SHS-2025 अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और इसका मुख्य विषय होगा ‘स्वच्छोत्सव’, जो भारतीय पर्वों की चर्म सीमा के साथ मेल खाता है। इस थीम के माध्यम से स्वच्छता को केवल अभियान तक सीमित न रखते हुए जीवन शैली का हिस्सा बनाने और स्वच्छ तथा हरित पर्व मनाने को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छता एक दिन का नहीं, बल्कि वर्षभर का संकल्प है। उन्होंने ग्रामीण, शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें। उन्होंने कहा, “स्वच्छता वास्तव में एक जन आंदोलन है जिसमें केवल शहरी निकाय ही नहीं, नागरिकों को भी स्वाभाविक रूप से पहल करनी चाहिए।”
ठोस कचरा प्रबंधन और टेक्नोलॉजी का उपयोग
बैठक में सभी राज्यों से 100% लिगेसी डंपसाइट्स पर काम शुरू करने की अपील की गई। इसके अलावा, स्वच्छता ऐप के प्रयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, ताकि नागरिक सामूहिक स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (CTUs) की पहचान कर सकें और त्वरित समाधान मिल सके।
जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा एक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छोत्सव केवल स्वच्छता अभियान नहीं, बल्कि स्वच्छता को जीवनशैली के रूप में अपनाने का उत्सव है।” उन्होंने त्योहारों के बाद रातभर स्वच्छता गतिविधियों के संचालन की आवश्यकता पर भी बल दिया।
खबर से जुड़े जीके तथ्य
- स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाता है।
- SHS-2025 की थीम है: ‘स्वच्छोत्सव’, जो त्योहारों और संस्कृति के साथ स्वच्छता को जोड़ता है।
- 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई थी।
- ‘कचरा मुक्त शहर’ की परिकल्पना के साथ SBM-Urban 2.0 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2021 को हुई।
- ‘LiFE’ (Lifestyle for Environment) अभियान प्रधानमंत्री ने COP26 (ग्लासगो) में 2021 में प्रस्तुत किया।
- महिला-नेतृत्व वाली स्वच्छता पहल ‘स्वच्छोत्सव’ का आयोजन 8 मार्च 2023 से 29 मार्च 2023 तक हुआ था।