वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026: ऑक्सफोर्ड शीर्ष पर बरकरार, एशिया और अमेरिका में दिखी बदलाव की लहर

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026: ऑक्सफोर्ड शीर्ष पर बरकरार, एशिया और अमेरिका में दिखी बदलाव की लहर

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड ने लगातार दसवें वर्ष विश्व की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी का स्थान बनाए रखा है। शोध, शिक्षण और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के मापदंडों पर यह संस्थान शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, अमेरिका और एशिया के शैक्षणिक परिदृश्य में महत्त्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं, जिससे वैश्विक उच्च शिक्षा जगत में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है।

अमेरिकी संस्थानों की गिरावट और चिंता की स्थिति

हालांकि अमेरिका अब भी शीर्ष 10 में से 7 स्थानों पर काबिज है, लेकिन उसकी कुल स्थिति कमजोर हुई है। देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियाँ जैसे यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो, कोलंबिया यूनिवर्सिटी और ड्यूक यूनिवर्सिटी अब तक के सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई हैं। अमेरिका के केवल 102 विश्वविद्यालय अब टॉप 500 में हैं, जो अब तक का न्यूनतम आंकड़ा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट शिक्षा पर राजनीतिक दबाव और वित्तीय चुनौतियों के कारण हो रही है।

एशियाई विश्वविद्यालयों की प्रगति में ठहराव

एशिया की शीर्ष यूनिवर्सिटियाँ – चीन की त्सिंगहुआ यूनिवर्सिटी (12वें स्थान पर), पेकिंग यूनिवर्सिटी (13वें स्थान पर), और सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी (17वें स्थान पर) – पिछले वर्षों की तुलना में स्थिर बनी हुई हैं। यह पहला मौका है जब इन संस्थानों ने 14 वर्षों में कोई उन्नति नहीं की है। शोध क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और शैक्षणिक स्वतंत्रता की सीमाओं के कारण इनकी प्रगति सीमित रही है।

ब्रिटेन की स्थिति: शीर्ष पर मजबूती लेकिन नीचे दबाव

ऑक्सफोर्ड पहले स्थान पर और कैंब्रिज तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति बनाए हुए हैं। इंपीरियल कॉलेज लंदन भी टॉप 10 में बना हुआ है। लेकिन अन्य ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में मिश्रित प्रदर्शन देखा गया है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक जैसे प्रमुख संस्थान अब तक के सबसे निचले रैंक पर पहुंच गए हैं। कुल मिलाकर ब्रिटेन के टॉप 500 में विश्वविद्यालयों की संख्या 49 रह गई है।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड ने लगातार 10वीं बार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया।
  • चीन के 13 विश्वविद्यालय लगातार तीसरे वर्ष टॉप 200 में बने हुए हैं।
  • इंडोनेशिया ने पिछले 10 वर्षों में मात्र 1 से बढ़कर 35 विश्वविद्यालय रैंकिंग में शामिल किए हैं।
  • अमेरिका के 25 विश्वविद्यालय अब तक के सबसे निचले रैंक पर पहुंच गए हैं।
Originally written on October 11, 2025 and last modified on October 11, 2025.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *