नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) पर तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन
30 अक्टूबर 2025 को संसद भवन एनेक्सी, नई दिल्ली के मुख्य समिति कक्ष में संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) पर तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री किरेन रिजिजू और संसदीय कार्य एवं सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन उपस्थित रहेंगे। मंत्रालय के सचिव श्री निकुंज बिहारी ढल और अतिरिक्त सचिव डॉ. सत्य प्रकाश भी सम्मेलन में भाग लेंगे।
‘एक राष्ट्र, एक एप्लिकेशन’ की ओर कदम
NeVA परियोजना, भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 44 मिशन मोड परियोजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य सभी राज्य विधानमंडलों को कागज रहित ‘डिजिटल हाउस’ में परिवर्तित करना है। यह पहल ‘एक राष्ट्र, एक एप्लिकेशन’ के विजन को साकार करती है, जिसमें देश के सभी 37 विधानमंडलों को एकीकृत डिजिटल मंच पर लाने की परिकल्पना की गई है। सम्मेलन में 100 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी होगी, जिनमें विभिन्न राज्यों के विधायी सचिव और नोडल विभागों के सचिव शामिल होंगे।
NeVA के कार्यान्वयन की समीक्षा और भविष्य की दिशा
यह सम्मेलन NeVA के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही, संचालन और तकनीकी चुनौतियों पर चर्चा कर सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया जाएगा, ताकि अब तक शामिल नहीं हुए विधानमंडलों को शीघ्र प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा सके। सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और अन्य उभरती तकनीकों के उपयोग पर भी चर्चा होगी, जिससे विधायी कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और कुशल बनाया जा सके।
डिजिटल विधायिकाओं की ओर बढ़ता भारत
NeVA के माध्यम से भारत की विधायी संस्थाओं को पूर्णतः डिजिटल, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में मंत्रालय प्रतिबद्ध है। इससे न केवल कागज की बचत होगी, बल्कि दस्तावेज़ों की त्वरित उपलब्धता, प्रक्रिया का ऑटोमेशन और सूचना तक सहज पहुंच संभव होगी। यह पहल सुशासन और पारदर्शिता के व्यापक लक्ष्यों को भी सशक्त रूप से समर्थन देती है।
खबर से जुड़े जीके तथ्य
- NeVA (National e-Vidhan Application) डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की 44 मिशन मोड परियोजनाओं में से एक है।
- भारत के कुल 37 विधानमंडल (राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के) NeVA से जोड़े जाने की योजना है।
- ‘एक राष्ट्र, एक एप्लिकेशन’ का लक्ष्य एकीकृत डिजिटल विधायी मंच की स्थापना है।
- NeVA के माध्यम से विधायी कार्यों को कागज रहित, पारदर्शी और कुशल बनाया जा रहा है।
यह सम्मेलन केवल एक तकनीकी समीक्षा मंच नहीं है, बल्कि यह भारत के विधायी ढांचे में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक ठोस कदम है। NeVA जैसे प्लेटफॉर्म भविष्य की पारदर्शी और उत्तरदायी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव रख रहे हैं, जो देश के शासन को अधिक समावेशी और सक्षम बना रहे हैं।