केंद्र सरकार ने किस राज्य में बेस्ड हायनीट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल पर प्रतिबन्ध लगाया है?
मेघालय
केंद्र सरकार ने मेघालय बेस्ड उग्रवादी संगठन हायनीट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (HNLC) पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबन्ध हिंसात्मक गतिविधियों तथा अग्रवादी गतिविधियों के कारण लगाया गया है। केंद्र द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि HNLC की गतिविधियाँ भारत की एकता तथा संप्रभुता के लिए हानिकारक है। इससे पहले 16 नवम्बर, 2000 को HNLC को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया था।
Originally written on
February 16, 2020
and last modified on
February 16, 2020.