“Trends in international arms transfers 2019” रिपोर्ट के अनुसार, 2015-19 के दौरान कौन सा देश सबसे बड़ा हथियार आयातक था?
उत्तर – सऊदी अरब
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने हाल ही में “Trends in International arms transfers 2019” पर अपनी रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक है। इस रिपोर्ट के अनुसार रूस 2015-19 के बीच भारतीय बाजार का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता था। रूस के लिए भारतीय हथियार बाजार 72% से घटकर 56% हो गया, इसके बावजूद रूस भारत का शीर्ष आपूर्तिकर्ता बना हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व के शीर्ष 5 हथियार आयातकों में सऊदी अरब, भारत, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया और चीन शामिल हैं।
Originally written on
March 14, 2020
and last modified on
March 14, 2020.