Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) के अनुसार विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हथियार उत्पादक देश कौन सा है?
उत्तर – चीन
स्वीडिश अनुसन्धान संस्थान Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) ने हाल ही में नई रिपोर्ट जारी की है। इस नई रिपोर्ट एक मुताबिक अमेरिका के बाद चीन विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हथियार उत्पादक देश है। 2017 में प्रकाशित SIPRI की रिपोर्ट में चीन विश्व में 6वें स्थान पर था। हालिया रिपोर्ट में चीन रूसी कंपनियों से भी आगे निकल गया है, इससे पहले चीन रूसी कंपनियों से रक्षा उपकरण आयात किया करता था।
Originally written on
January 31, 2020
and last modified on
January 31, 2020.