Prime Minister Formalisation of Micro Food Processing Enterprises (PM FME) योजना किस प्रदेश में शुरू की गई है?
हाल ही में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह द्वारा Prime Minister Formalisation of Micro Food Processing Enterprises (PM FME) शुरू की गई। । यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसके तहत सूक्ष्म प्रसंस्करण इकाइयों, किसान उत्पादक संगठनों (FPO) और स्वयं सहायता समूहों (SHG) को वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक सहायता प्राप्त होगी। यह योजना पिछले साल आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू की गई थी। इसे 2020-21 से 2024-25 तक लागू किया जाएगा।
Originally written on
March 18, 2021
and last modified on
March 18, 2021.