Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual, Heritage Augmentation Drive या PRASHAD योजना
Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual, Heritage Augmentation Drive या PRASHAD पर राष्ट्रीय मिशन देश भर के चुनिंदा तीर्थ और विरासत स्थलों के एकीकृत विकास के उद्देश्य से एक केन्द्र प्रायोजित योजना है। यह पूरी तरह से केंद्र द्वारा वित्त पोषित है। इसे 2014-15 में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर के विकास के लिए हाल ही में आधारशिला रखी गई थी
Originally written on
March 19, 2021
and last modified on
March 19, 2021.