NGC 6946
 
NGC 6946 पृथ्वी से 25.2 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। आकाशीय द्रव्यमान के भीतर सुपरनोवा के लगातार होने के कारण इसका नाम ” fireworks galaxy” रखा गया है। हबल स्पेस टेलीस्कोप ने इस आकाशगंगा के भीतर कम से कम 10 सुपरनोवा का पता लगाया। आकाशगंगा में होने वाले सुपरनोवा की तुलना में यह काफी अधिक है जिसमें प्रतिशताब्दी औसतन 1 से 2 सुपरनोवा की घटना होती है।
        
        Originally written on 
        February 3, 2021 
        and last modified on 
        February 3, 2021.     
 	  
	  
                
