NATRAX : मध्य प्रदेश में किया गया एशिया के सबसे लम्बे हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन
हाल ही में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया के सबसे लम्बे हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन किया। इस टेस्ट ट्रैक का इस्तेमाल गाड़ियों की टेस्टिंग के लिए किया जायेगा।
मुख्य बिंदु
इस टेस्ट ट्रक को NATRAX (National Automotive Test Tracks) नाम दिया गया है। इस हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक के लम्बाई 11.3 किलोमीटर है, यह एशिया का सबसे लम्बा और दुनिया का पांचवा सबसे लम्बा टेस्ट ट्रैक है। इस ट्रक को 250 किलोमीटर प्रति घंटे के न्यूट्रल स्पीड और 375 किलोमीटर प्रति घंटे के अधिकतम स्पीड टेस्ट करने के लिए बनाया गया है।
इस ट्रैक पर गाड़ियों के कई प्रकार के टेस्ट किये जा सकते हैं, इसमें ब्रकिंग, हाई स्पीड रन, एक्सेलरेशन, इंधन खपत का मूल्यांकन, हाई स्पीड हैंडलिंग और गाडी की स्थिरता शामिल है।
इस ट्रैक पर प्रीमियम लक्ज़री गाड़ियों समेत वाणिज्यिक वाहनों, टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर और सभी कारों का टेस्ट किया जा सकता है। वाहन निर्माता इस ट्रैक पर अधिकतम 375 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अपनी गाड़ियों को टेस्ट कर सकते हैं। चूंकि यह टेस्ट ट्रैक मध्य प्रदेश में स्थित है, इसलिए यह सभी वाहन निर्माताओं के लिए सुलभ है।