‘HOPE’ – Helping Out People Everywhere पोर्टल किस भारतीय राज्य की एक पहल है?
उत्तर – उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में ‘HOPE’ नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है, यह पोर्टल राज्य के श्रमिकों के लिए उपयुक्त रोजगार खोजने में सहायता करेगा। इस पोर्टल ने राज्य के युवाओं तथा प्रवासी श्रमिकों का डाटा एकत्र करना शुरू कर दिया है। श्रमिक अपने कौशल-सेट को वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं और उसके आधार पर वे राज्य में उपयुक्त रोजगार पा सकेंगे। एकत्र किए गए डाटा का उपयोग राज्य द्वारा पूर्व में लागू की गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को लागू करने के लिए किया जाएगा।
Originally written on
May 15, 2020
and last modified on
May 15, 2020.