FIDE वर्ल्ड कप 2025: अर्जुन एरिगैसी और हरिकृष्णा की धमाकेदार जीत

FIDE वर्ल्ड कप 2025: अर्जुन एरिगैसी और हरिकृष्णा की धमाकेदार जीत

FIDE वर्ल्ड कप 2025 के तीसरे दौर में भारतीय ग्रैंडमास्टर्स अर्जुन एरिगैसी और पी. हरिकृष्णा ने शानदार जीत दर्ज कर भारत की मजबूत उपस्थिति को और सुदृढ़ किया है। वहीं, विश्व चैंपियन डी. गुकेश को तीसरे दौर के पहले मुकाबले में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा, जिससे मुकाबले की स्थिति तनावपूर्ण लेकिन संतुलित बनी हुई है।

एरिगैसी की रणनीतिक श्रेष्ठता

भारत के शीर्ष रेटेड क्लासिकल खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने उज्बेकिस्तान के शम्सिद्दीन वोखिदोव के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलते हुए मात्र 30 चालों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। उन्होंने छोटे से पोजिशनल लाभ को अत्यंत सटीक रणनीति से निर्णायक बढ़त में बदला। अर्जुन अब तक प्रतियोगिता में अजेय रहे हैं और पूर्व के दौरों को भी सहजता से पार कर चुके हैं।

हरिकृष्णा की तैयारी ने दिलाई जीत

अनुभवी ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा ने बेल्जियम के डैनियल डार्डा के खिलाफ सिसिलियन डिफेंस की क्लासिकल वैरिएंट में खेलते हुए केवल 25 चालों में शानदार जीत दर्ज की। यह जीत उनकी गहरी तैयारी और धारदार गणना का नतीजा थी। मैच के बाद हरिकृष्णा ने बताया कि उन्होंने इस विशेष लाइन की तैयारी इसी मुकाबले के लिए की थी, जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी को चौंकने का मौका तक नहीं मिला।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों के मिश्रित परिणाम

जहां एरिगैसी और हरिकृष्णा ने जीत दर्ज की, वहीं डी. गुकेश, आर. प्रग्गनानंदा और विदित गुजराती को काले मोहरों से खेलते हुए ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। अब ये तीनों खिलाड़ी तीसरे दौर के दूसरे मुकाबले में सफेद मोहरों से खेलेंगे और चौथे दौर में स्थान सुनिश्चित करने के लिए जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • FIDE वर्ल्ड कप 2025, विश्व चैंपियनशिप क्वालिफिकेशन चक्र का हिस्सा है।
  • अर्जुन एरिगैसी इस समय भारत के सर्वोच्च रेटेड क्लासिकल खिलाड़ी हैं।
  • पी. हरिकृष्णा 2005 से विश्व कप में भाग लेने वाले भारत के सबसे अनुभवी ग्रैंडमास्टर्स में से एक हैं।
  • डी. गुकेश ने 2025 की शुरुआत में डिंग लिरेन को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब जीता था।
Originally written on November 8, 2025 and last modified on November 8, 2025.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *