28 जनवरी को किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी की जयंती मनाई जाती है जिन्हें ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता था?
उत्तर – लाला लाजपत राय
28 जनवरी, 2020 को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 155वीं जयंती है। उनकी देशभक्ति के लिए उन्हें ‘पंजाब केसरी’ और ‘लायन ऑफ़ पंजाब’ का खिताब दिया गया। लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब में हुआ था, उनके पिताजी सरकारी स्कूल में अध्यापक थे। लाला लाजपत राज्य ‘लाल बाल पाल’ नामक त्रिमूर्ति के सदस्य थे। इसमें पंजाब के लाला लाजपत राय, महाराष्ट्र के बाल गंगाधर तिलक तथा बंगाल के बिपिन चन्द्र पाल शामिल थे। इन तीनों नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम की दिशा को बलदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन तीनों ने स्वदेशी आन्दोलन को मजबूत करने के लिए देश भर में लोगों को एकजुट किया।
        
        Originally written on 
        January 29, 2020 
        and last modified on 
        January 29, 2020.