2020 में कुष्ठरोग रोधी दिवस कब मनाया गया?
उत्तर – 26 जनवरी
कुष्ठरोग रोधी दिवस प्रतिवर्ष जनवरी के अंतिम रविवार को मनाया जाता है। इस बार इस दिवस को 26 जनवरी, 2020 को मनाया गया। इस दिवस की थीम ‘Leprosy isn’t what you think’ थी, इसका उद्देश्य कुष्ठरोग के बारे में जागरूकता फैलाना है। भारत में CII (Confederation of Indian Industry) ने कुष्ठरोग के उन्मूलन के लिए सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के साथ ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
Originally written on
February 3, 2020
and last modified on
February 3, 2020.