17वां GRIHA शिखर सम्मेलन: जलवायु अनुकूल भारत के निर्माण की दिशा में कदम

17वां GRIHA शिखर सम्मेलन: जलवायु अनुकूल भारत के निर्माण की दिशा में कदम

नई दिल्ली में 3-4 नवंबर 2025 को 17वें GRIHA शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका थीम है: “Innovate to Act for a Climate Resilient World”। GRIHA काउंसिल द्वारा आयोजित यह सम्मेलन भारत के निर्माण क्षेत्र में नवाचार, सहयोग और नीतिगत संवाद के माध्यम से जलवायु कार्रवाई को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

सम्मेलन के प्रमुख विषय और उद्देश्य

दो दिवसीय इस आयोजन में चार प्लेनरी सत्र, चार तकनीकी सत्र, और तीन नवाचार-आधारित प्रदर्शनी मंडप शामिल होंगे। चर्चा का केंद्र जलवायु अनुकूल अवसंरचना, नीति तंत्र, और तकनीकी नवाचार रहेगा, ताकि भारत के शहरी विकास को अधिक टिकाऊ और पर्यावरण-संवेदनशील बनाया जा सके। इसमें ऊर्जा दक्षता, सतत निर्माण और सर्कुलर इकॉनॉमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को विस्तार से लिया जाएगा।

प्रतिष्ठित वक्ता और प्रतिनिधि

सम्मेलन में 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ता भाग लेंगे। प्रमुख प्रतिभागियों में शामिल हैं:

  • श्रीनिवास काटिकिथला, सचिव, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
  • नोर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर
  • आशीष खन्ना, महानिदेशक, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
  • संजय कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, HUDCO

समापन समारोह में अभिनेता गुलशन ग्रोवर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में शिरकत करेंगे। TERI की महानिदेशक और GRIHA काउंसिल की अध्यक्ष डॉ. विभा धवन ने इस अवसर पर कहा कि नवाचार और पुनर्चक्रण आधारित दृष्टिकोण ही जलवायु परिवर्तन के युग में शहरों की वृद्धि का मार्गदर्शक होना चाहिए।

कार्यान्वयन पर विशेष बल

GRIHA काउंसिल के उपाध्यक्ष और CEO संजय सेठ ने कहा कि अब समय आ गया है कि जलवायु कार्रवाई “इरादों से क्रियान्वयन” और “महत्त्वाकांक्षा से क्रियाशीलता” की ओर अग्रसर हो। सम्मेलन के सत्रों में ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु शिक्षा, और समुदाय-आधारित लचीलापन जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी। जल सुरक्षा, निम्न-कार्बन निर्माण सामग्री, और वायु गुणवत्ता सुधार जैसे विषय तकनीकी सत्रों के केंद्र में रहेंगे।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • 17वां GRIHA शिखर सम्मेलन 3-4 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है।
  • थीम: “Innovate to Act for a Climate Resilient World”।
  • आयोजक: GRIHA काउंसिल; चार प्लेनरी और चार तकनीकी सत्रों सहित 50 से अधिक वक्ता।
  • GRIHA भारत की स्वदेशी ग्रीन रेटिंग प्रणाली है, जिसे TERI और MNRE द्वारा विकसित किया गया।

नवाचार और सम्मान

सम्मेलन के अंतर्गत ‘निर्माण प्रदर्शनी’ (Nirmaan Exhibition) में टिकाऊ तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें बिल्डिंग-इंटीग्रेटेड फोटovoltaic (BIPV) फसाड का डेमो भी शामिल है। साथ ही, ‘GRIHA Infrastructure Rating for Metro Stations’ नामक नई रिपोर्ट को BMRCL के सहयोग से जारी किया जाएगा।

Originally written on November 3, 2025 and last modified on November 3, 2025.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *