15 दिसम्बर : सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि

15 दिसम्बर : सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि

आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उन्हें देश भर में श्रद्धांजली दी गयी। वे देश के पहले उप-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री थे। उन्हें भारत के लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel)

सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था, वे भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री थे। वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। हैदराबाद को भारत में शामिल करने में उनकी भूमिका काफी अहम थी। वे 15 अगस्त, 1947 से लेकर 15 दिसम्बर, 1950 तक देश के पहले गृह मंत्री तथा उप-प्रधानमंत्री रहे। उनकी मृत्यु 15 दिसम्बर, 1950 को हुई थी।

राष्ट्रीय एकता व अखंडता  के लिए सरदार पटेल पुरस्कार

यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकीकरण के लिए योगदान देने वाले लोगों को प्रदान किया जायेगा। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपना पूर्ण जीवन देश के एकीकरण में समर्पित कर दिया था। उनके प्रयासों के उपरांत  ही भारत का वर्तमान स्वरुप संभव हो सका है। उनके नाम पर राष्ट्रीय एकीकरण पुरस्कार रखना उनके प्रति देश की ओर से एक श्रद्धांजली है, इससे लोगों को भारत की एकता को बनाये  रखने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

Originally written on December 15, 2022 and last modified on December 15, 2022.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *