हाल ही में ‘Far East Development Fund’ ने संकटग्रस्त एयरलाइन जेट एयरवेज के लिए ‘एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट’ भेजा है, यह फण्ड किस देश में बेस्ड है?
उत्तर – रूस
‘Far East Development Fund’ की स्थापना रूसी सरकार द्वारा अधोसंरचना के वित्त पोषण के लिए की थी। यह सुदूर पूर्व तथा बैकाल क्षेत्र में निवेश कार्य में सहायता करता है। हाल ही में इस फण्ड ने भारत की संकटग्रस्त एयरलाइन जेट एयरवेज में रुचि दिखाई है।
Originally written on
February 23, 2020
and last modified on
February 23, 2020.