हाल ही में CREDAI द्वारा लांच की गयी ‘CREDAI Awaas’ एप्प का उद्देश्य क्या है?

उत्तर – आवासीय संपत्ति खरीदने में सहूलियत

निजी रियल एस्टेट डेवलपर्स के संघ CREDAI (Confederation of Real Estate Developers’ Associations of India) ने हाल ही में ‘CREDAI आवास’ नामक मोबाइल एप्लीकेशन लांच की है। इस एप्प के द्वारा लोगों को आवासीय संपत्ति खरीदने में सहूलियत होगी। इस एप्प के माध्यम से लोग अपनी पसंद का घर चुन कर सीधे डेवलपर से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *