हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा “होप प्रोब” प्रोजेक्ट किस देश से सम्बंधित है?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात अन्तरिक्ष एजेंसी तथा मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर (MBRSC) ने हाल ही में घोषणा की है कि “होप प्रोब” प्रोजेक्ट का 85% कार्य पूरा कर लिया गया है। “होप प्रोब” संयुक्त अरब अमीरात का महत्वाकांक्षी मिशन है, इस मिशन के तहत अंतरिक्षयान मंगल ग्रह के लिए भेजा जायेगा। होप प्रोब जुलाई, 2020 में लांच किया जाएगा। यदि यह मिशन सफल रहता है तो संयुक्त अरब अमीरात मंगल ग्रह के लिए मिशन भेजने वाला पहला अरब तथा मुस्लिम देश बन जाएगा।
Originally written on
April 24, 2019
and last modified on
April 24, 2019.