हाल ही में वस्तु व सेवा कर परिषद् ने विद्युत् वाहनों पर GST दर को 12% घटाकर कितना किया?
उत्तर – 5%
देश में विद्युत् वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वस्तु व सेवा कर परिषद् ने GST दर को 12% से कम करके 5% कर दिया है। यह नई दर 1 अगस्त, 2019 से लागू हो जाएगी। परिषद् ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रिक बसें किराए पर लेने को GST में छूट देने का निर्णय लिया है। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लिया। यह 5 जुलाई को बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद प्रथम GST परिषद् की बैठक थी।
Originally written on
July 29, 2019
and last modified on
July 29, 2019.