हाल ही में लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट में अटलांटिक महासागर को अकेले ही पार करने वाली विश्व की पहली महिला कौन बनीं?

उत्तर –   आरोही पंडित

भारत की महिला कैप्टेन आरोही पंडित “माही” नामक लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट के द्वारा अकेले अटलांटिक महासागर को पार करने वाली पहली महिला बनीं।

मुख्य बिंदु

आरोही पंडित 23 वर्षीय कमर्शियल पायलट हैं, वे महाराष्ट्र के मुंबई से हैं। वे लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट (LSA) लाइसेंस होल्डर हैं। उनकी यह उपलब्धि “Women Empower (WE) Expedition” का हिस्सा है। उन्होंने इस अभियान को अपनी मित्र कैप्टेन कीथहेयर मिसक्विता के साथ मिलकर पिछले वर्ष जुलाई में लांच किया था, उन दोनों की यात्रा अगस्त, 2018 में शुरू हुई थी। वे इस वर्ष 30 जुलाई तक विश्व की परिक्रमा पूरी करके भारत में पहुँच जाएँगी। इस अभियान को “सोशल एक्सेस” नामक गैर-लाभकारी कम्युनिकेशन फर्म ने आयोजित व प्रायोजित किया है।

इस अभियान के दौरान आरोही पंडित और कीथहेयर मिसक्विता ने राजस्थान, गुजरात तथा पंजाब से होकर उड़ान भरी। इसके बाद वे पाकिस्तान, ईरान, तुर्की, सर्बिया, स्लोवेनिया, जर्मनी, फ्रांस तथा यूनाइटेड किंगडम से होकर गुजरी हैं। इस यात्रा के दौरान वे दुर्गम ग्रीनलैंड को लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट में पार करने वाली पहली महिला पायलट बनीं। उनकी यात्रा संभवतः 30 जुलाई, 2019 को भारत में समाप्त होगी, इस पूरी यात्रा की दूरी लगभग 37,000 किलोमीटर होगी।

माही

  • यह एक छोटा “साइनस 912” सिंगल इंजन वाला अल्ट्रालाइट मोटर ग्लाइडर है।
  • इसका भार लगभग 400 किलोग्राम है।
  • इसका निर्माण स्लोवेनिया में पिपिस्त्रेल द्वारा किया गया है।
  • यह भारत में नागरिक विमानन महानिदेशालय द्वारा पंजीकृत किया जाने वाला पहला लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट है।
Originally written on May 16, 2019 and last modified on May 16, 2019.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *