हाल ही में मृणाल मुखर्जी का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा से सम्बंधित थे?
उत्तर – बंगाली सिनेमा
अभिनेता व टीवी एक्टर मृणाल मुखर्जी का निधन कलकत्ता में 74 वर्ष की आयु में 8 मई, 2019 को हुआ। मृणाल मुखर्जी ने पांच दशक तक बंगाली फिल्म उद्योग में कार्य किया। उन्होंने “दुई बोन”, छुट्टी”, “श्रीराम पृथ्वीराज”, “ब्योमकेश” जैसी फिल्मों में कार्य किया। इसके अलावा उन्होंने कई बंगाली टीवी धारावाहिकों में भी कार्य किया। वे बंगाली थिएटर के जाने माने अभिनेता थे। मृणाल मुखर्जी ने कई हिंदी फिल्मों में भी कार्य किया, गुलज़ार की “मौसम” फिल्म में उनकी भूमिका बेहतरीन थी।
        
        Originally written on 
        May 10, 2019 
        and last modified on 
        May 10, 2019.     
 	  
	  
                
