हाल ही में महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे सफल स्पिनर कौन महिला क्रिकेट कौन बनीं?
उत्तर – सना मीर
पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर सना मीर हाल ही में महिला एकदविसीय क्रिकेट की सबसे सफल स्पिनर बनीं। उन्होंने अपने 118वें मैच में अपने एकदिवसीय करियर का 147वां विकेट लिया। इसके साथ ही में महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनीं। सबसे अधिक विकेट लेने वाली स्पिन गेंदबाजों की सूची में वेस्ट इंडीज की अनीसा मोहम्मद दूसरे स्थान तथा ऑस्ट्रेलिया की लिसा स्थेलकर तीसरे पर है। ओवरआल महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का नाम भारत की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी हैं। झूलन गोस्वामी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 218 विकेट लिए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की केथरीन फिट्ज़पैट्रिक के नाम 180 विकेट हैं।
Originally written on
May 15, 2019
and last modified on
May 15, 2019.