हाल ही में दूरसंचार विभाग ने IMEI जारी करने तथा इसके आबंटन के प्रबंधन का कार्य अपने हाथ में लिया है, IMEI का पूर्ण स्वरुप क्या है?
उत्तर – International Mobile Equipment Identity
IMEI (International Mobile Equipment Identity) मोबाइल डिवाइसेस का एक 15 अंकीय विशिष्ट सीरियल नंबर होता है। यह वैश्विक स्तर पर GSMA द्वारा जारी किया जाता है, जबकि भारत में यह कार्य MSAI (Mobile Standards Alliance of India) द्वारा किया जाता है। हाल ही में दूरसंचार विभाग ने इस पूरी प्रक्रिया को अपने नियंत्रण में लेने का निर्णय लिया है।
Originally written on
February 1, 2020
and last modified on
February 1, 2020.