हाल ही में थोपिल मीरन का निधन हुआ, वे किस भाषा के उपन्यासकार थे?
उत्तर – तमिल
थोपिल मोहम्मद मीरन एक प्रसिद्ध तमिल उपन्यासकार तथा साहित्य अकादमी विजेता थे, उनका निधन 10 मई, 2019 को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में हुआ। उनका जन्म कन्याकुमारी जिले में 26 सितम्बर, 1944 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई उपन्यासों की रचना की। उनके कुछ एक प्रमुख उपन्यास इस प्रकार हैं : ओरु कदलोरा ग्रामाथिन कताई, थुराईमुगम, कूनम थोप्पू, साइवु नारक्काली तथा अंजू वन्नम थेरु इत्यादि। साइवु नारक्काली के लिए उन्हें 1997 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई लघु कथाओं की रचना भी की, इनमे प्रमुख हैं : अन्बुक्कू मुतुमाई इल्लै, थान्गारासु, अनंतसयनम कॉलोनी, ओरु कुट्टी थीविन वेरिप्पदम, थोप्पिल मोहम्मद मीरन कथैगल तथा ओरु मामारामुम कोंजम परवैगालुम इत्यादि।
Originally written on
May 11, 2019
and last modified on
May 11, 2019.