हाल ही में किस संगठन द्वारा Global Consortium for Digital Currency Governance की घोषणा की गयी?
उत्तर – विश्व आर्थिक फोरम
विश्व आर्थिक फोरम ने डिजिटल मुद्राओं के संचालन के लिए वैश्विक संघ (Global Consortium for Digital Currency Governance) के गठन की घोषणा की है। इसकी घोषणा विश्व आर्थिक फोरम की 50वीं वार्षिक बैठक के अंतिम दिन की गयी। यह वैश्विक प्लेटफार्म वित्तीय संस्थानों, सरकारी प्रतिनिधियों तथा तकनीकी विशेषज्ञों के लिए निर्मित किया जाएगा। इसमें क्रिप्टोकरेंसी तथा स्टेबल-कॉइन समेत डिजिटल मुद्राओं के संचालन पर फोकस किया जाएगा।
Originally written on
January 27, 2020
and last modified on
January 27, 2020.