हाल ही में किस कम्पनी ने विश्व का सबसे अधिक रेजोल्यूशन वाला इमेज सेंसर लांच किया?

उत्तर –  सैमसंग

हाल ही में दक्षिण कोरिया की प्रसिद्ध कंपनी सैमसंग ने विश्व का सबसे अधिक रेजोल्यूशन वाला इमेज सेंसर लांच किया है, इस इमेज सेंसर में 64 मेगापिक्सल हैं। यह सेंसर स्मार्टफ़ोन्स में उपयोग किया जा सकेगा। इस सेंसर से मोबाइल डिवाइसेस में चित्र गुणवत्ता की बेहतर मांग को पूरा किया जा सकेगा।

इमेज सेंसर

  • सैमसंग ने 0.8 माइक्रोमीटर पिक्सल इमेज सेंसर (वैश्विक बाज़ार में उपलब्ध सबसे छोटा पिक्सल आकार) में विस्तार किया तथा दो नए 0.8 माइक्रोमीटर पिक्सल इमेज सेंसर प्रस्तुत किये, यह इमेज सेंसर हैं :
  • 64-megapixel ISOCELL Bright GW1 (एडवांस्ड हैंडसेट के लिए)
  • 48-megapixel ISOCELL Bright GM2 (फ्लैगशिप फ़ोन के लिए)
  • इन दो इमेज सेंसर का उत्पादन इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जायेगा।
  • 2030 तक इमेज सेंसर मार्केट में काफी विस्तार होने की अपेक्षा की जा रही है।
  • इन इमेज सेंसर का उपयोग स्मार्टफ़ोन में बड़े पैमाने पर किया जाता है। फ़ोन के अलावा इनका उपयोग कारों में पार्किंग असिस्टेंट सिस्टम तथा सेल्फ ड्राइविंग कार में भी किया जाता है।

2018 में वैश्विक इमेज सेंसर बाज़ार में जापान की सोनी कंपनी की हिस्सेदार 26.1% थी, जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी 23.2% थी।

Originally written on May 11, 2019 and last modified on May 11, 2019.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *