हाल ही में कदवूर सिवादासन का निधन हुआ, वे किस पार्टी के नेता थे?
उत्तर – कांग्रेस
कदवूर सिवादासन कांग्रेस नेता तथा केरल के पूर्व मंत्री थे, उनका निधन 17 मई, 2019 को हुआ। वे एक सक्रिय व्यापार संघ नेता थे। वे पांच बार विधायक बने। उन्हें के. करुणाकरण की सरकार में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार में मंत्री रहे। उन्होंने विधानसभा में कोल्लम तथा कुंद्रा का प्रतिनिधित्व किया।
Originally written on
May 19, 2019
and last modified on
May 19, 2019.