हाल ही में अमर पॉल का निधन हुआ, वे किस भाषा के प्रसिद्ध लोक गायक थे?
उत्तर – बंगाली
अमर पॉल प्रसिद्ध बंगाली लोक गायक थे, उनका निधन कलकत्ता में 20 अप्रैल को हुआ। उनका जन्म 19 मई, 1922 को अविभाजित बंगाल में हुआ था। उन्होंने अपनी माता से शुरुआती संगीत सीखा। बाद में उन्होंने आयत अली खान, सुरेन चक्रवर्ती तथा मणि चक्रवर्ती से संगीत की शिक्षा प्राप्त की। अमर पॉल ने सत्यजीत रे की फिल्म “हीरक राजार देशे” फिल्म में कई गानों को अपनी आवाज़ दी थी।
Originally written on
April 24, 2019
and last modified on
April 24, 2019.