सोवियत संघ ने अफगानिस्तान में मुजाहिदीनों के खिलाफ सेना कब भेजी गई थी?
सोवियत संघ ने अफगानिस्तान में मुजाहिदीनों के खिलाफ सेना 24 दिसम्बर 1979 में भेजी गई थी| सोवियत संघ ने अफगानिस्तान में मुजाहिदीनों के खिलाफ सेना भेजने का उद्देश्य में सैयद मोहम्मद नजीबुल्लाह के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट सरकार को मुजाहिदीनों के खिलाफ लड़ाई में मदद पहुंचाना था। इस प्रक्रिया में करीब 280 परिवहन विमानों का इस्तेमाल किया गया। 3 डिवीजन काबुल में तैनात की गईं। हर डिवीजन में 8500 सैनिक थे|
Originally written on
April 28, 2018
and last modified on
April 28, 2018.