सबसे कम सड़क दुर्घटनाओं के लिए किस राज्य के परिवहन कारपोरेशन ने ‘रोड सेफ्टी अवार्ड 2018-19’ जीता?
उत्तर – दिल्ली परिवहन कारपोरेशन (DTC)
दिल्ली परिवहन कारपोरेशन (DTC) ने शहरी क्षेत्र श्रेणी में सबसे कम सड़क दुर्घटनाओं के लिए ‘रोड सेफ्टी अवार्ड 2018-19’ जीता। दिल्ली परिवहन कारपोरेशन (DTC) के निर्देशक ने यह पुरस्कार केन्द्रीय सड़क परिवहन व उच्चमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से प्राप्त किया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित International Conference and Exhibition on Public Transport Innovation (ICEPTI) 2020 के दौरान प्रदान किया गया।
Originally written on
February 6, 2020
and last modified on
February 6, 2020.