संविधान सभा ने डॉ. अंबेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया था?
संविधान सभा ने डॉ. अंबेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन 29 अगस्त 1947 को किया था| अंबेडकर की अध्यक्षता वाली इस समिति के ए. कृष्णास्वामी अयंगर, एन. गोपालस्वामी, कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी, एन. माधवराज, टीटी. कृष्णामाचारी और मोहम्मद सादुल्ला सदस्य थे। कुछ बैठकों में प्रेस और आम आदमी को भाग लेने की स्वतंत्रता थी।
Originally written on
April 28, 2018
and last modified on
April 28, 2018.