विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र की डाक एजेंसी ने किस बीमारी के उन्मूलन की वर्षगांठ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
उत्तर – चेचक
विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र की डाक एजेंसी ने चेचक के उन्मूलन की 40वीं वर्षगांठ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है। 33वीं विश्व स्वास्थ्य सभा ने अपनी आधिकारिक घोषणा जारी की थी कि विश्व ने मई 1980 में सफलतापूर्वक चेचक का उन्मूलन कर दिया है। डब्लूएचओ का चेचक उन्मूलन अभियान 1967 में शुरू किया गया था, ताकि बीमारी को खत्म करने के वैश्विक प्रयास को तेजी से अंजाम दिया जा सके।
        
        Originally written on 
        May 11, 2020 
        and last modified on 
        May 11, 2020.     
 	  
	  
                
