विशाखापट्टनम में संपन्न हुआ नेवी एजुकेशन सोसाइटी सम्मेलन 2025

विशाखापट्टनम में संपन्न हुआ नेवी एजुकेशन सोसाइटी सम्मेलन 2025

पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापट्टनम में नेवी एजुकेशन सोसाइटी (NES) सम्मेलन 2025 का सफल समापन हुआ। 10 से 13 नवंबर तक आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अनुरूप नौसेना विद्यालयों में चल रहे शैक्षणिक सुधारों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य नौसेना शिक्षा नेटवर्क की नीतिगत और संचालनात्मक रूपरेखाओं को सुदृढ़ बनाना था।

प्रमुख बैठकें और सहभागिता

सम्मेलन के दौरान NES की कार्यकारी समिति (Executive Committee), प्रबंधन सलाहकार समिति (Management Advisory Committee) और शैक्षणिक सलाहकार समिति (Academic Advisory Committee) की बैठकें आयोजित की गईं। नौसेना मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देशभर के नौसेना विद्यालयों के शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रमुखों ने भाग लिया। चर्चाओं में संस्थागत चुनौतियों, सफल उदाहरणों और शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने की व्यावहारिक रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ।

नेतृत्व मार्गदर्शन और नीतिगत दिशा

कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता वाइस एडमिरल सी.आर. प्रभीन नायर ने की, जबकि MAC और AAC बैठकों का संचालन कमोडोर एस.एम. उरूज अथर ने किया। अपने मुख्य संबोधन में वाइस एडमिरल नायर ने सभी नौसेना विद्यालयों में समान शैक्षणिक मानक और नीतियों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने NEP 2020 के तहत जारी सुधारों की समीक्षा की और अधोसंरचना, शिक्षक प्रशिक्षण तथा नीति एकरूपता में हो रही प्रगति को रेखांकित किया।

समावेशी शिक्षा और उत्कृष्टता पर ध्यान

इस वर्ष पहली बार “संकल्प स्कूलों” विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कार्यरत संस्थानों ने सम्मेलन में भाग लिया। इससे NES की समावेशी शिक्षा और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई। प्रतिनिधियों ने नवोन्मेषी मॉडल प्रस्तुत किए जिनसे नौसेना विद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता और मूल्य-आधारित शिक्षा के आदर्श केंद्रों के रूप में विकसित किया जा सके।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • NES सम्मेलन 2025 का आयोजन 10 से 13 नवंबर तक विशाखापट्टनम में हुआ।
  • कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता वाइस एडमिरल सी.आर. प्रभीन नायर ने की।
  • NEP 2020 के तहत सुधार और नौसेना विद्यालयों में मानकीकरण प्रमुख विषय रहे।
  • “संकल्प स्कूलों” ने पहली बार सम्मेलन में भाग लिया, जो समावेशी शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम है।

भविष्य की दृष्टि और उपलब्धियाँ

सम्मेलन के दौरान NES की संशोधित दृष्टि (Vision) और मिशन वक्तव्य जारी किए गए, जिन्हें राष्ट्रीय शैक्षणिक प्राथमिकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है। 2024–25 के NES अकादमिक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। प्रतिनिधियों ने विशाखापट्टनम स्थित नेवी चिल्ड्रेन स्कूलों का दौरा कर वहाँ चल रही विकासात्मक पहलों का अवलोकन किया, जिनका उद्देश्य नौसेना शिक्षा प्रणाली को और अधिक सशक्त, आधुनिक और समावेशी बनाना है।

Originally written on November 18, 2025 and last modified on November 18, 2025.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *