विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025: छात्रों के नवाचार से सशक्त राष्ट्र की ओर

देशभर के स्कूलों के छात्रों को नवाचार की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ का शुभारंभ किया। यह एक राष्ट्रव्यापी नवाचार आंदोलन है, जिसे स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (DoSEL), नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम का लोगो और जिंगल भी जारी किया गया।

नवाचार की नई दिशा

विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 का उद्देश्य छात्रों के बीच जमीनी स्तर पर नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कूल-स्तरीय हैकाथॉन माना जा रहा है, जिसमें छात्र चार प्रमुख विषयों — ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘स्वदेशी’, और ‘समृद्धि’ — पर विचार प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम छात्रों को समस्या-समाधान के लिए प्रोत्साहित करेगा और उन्हें आत्मनिर्भर और नवाचारशील भारत के निर्माण में भागीदार बनाएगा।
शिक्षा मंत्री ने इसे एक नवाचार पुनर्जागरण की शुरुआत बताते हुए कहा कि यह पहल युवा पीढ़ी को ‘विकसित भारत’ के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर देगी।

आयोजन की संरचना और समयरेखा

यह अभियान 23 सितंबर से शुरू होकर चरणबद्ध ढंग से जनवरी 2026 तक चलेगा:

  • 23 सितंबर – 6 अक्टूबर: छात्रों के लिए पंजीकरण का समय
  • 6 अक्टूबर – 13 अक्टूबर: स्कूलों में तैयारी का समय, शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन
  • 13 अक्टूबर: लाइव सिंक्रोनाइज़्ड इनोवेशन इवेंट
  • 13 अक्टूबर – 31 अक्टूबर: अंतिम प्रस्तुतियाँ
  • 1 नवंबर – 31 दिसंबर: विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन
  • जनवरी 2026: 1,000+ विजेताओं की घोषणा और सम्मान

यह पहल ‘स्कूल इनोवेशन मैराथन 2024’ की सफलता पर आधारित है, जिसने स्टूडेंट इनोवेटर प्रोग्राम (SIP) और स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (SEP) जैसे कार्यक्रमों को जन्म दिया। अटल टिंकरिंग लैब्स से निकले छात्रों के पेटेंट और स्टार्टअप इस दिशा की सफलता को प्रमाणित करते हैं।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 की थीम्स हैं: वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, और समृद्धि
  • इसका आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग, नीति आयोग का अटल नवाचार मिशन, और AICTE मिलकर कर रहे हैं।
  • यह स्कूल स्तर पर देश का सबसे बड़ा हैकाथॉन है।
  • यह कार्यक्रम विकसित भारत @2047 विज़न से जुड़ा हुआ है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक नवाचार केंद्र बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *