लोकपाल कार्यालय में विशेष ड्यूटी अफसर (OSD) किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – दिलीप कुमार
1995 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अफसर दिलीप कुमार को लोकपाल कार्यालय में विशेष ड्यूटी अफसर नियुक्त किया गया है। उन्हें अतिरिक्त प्रभार के आधार पर 6 महीने के लिए नियुक्त किया गया है। यह संभवतः लोक पाल में प्रथम नौकरशाह की आधिकारिक नियुक्ति है। इससे पहले वे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में संयुक्त सचिव थे। 23 मार्च, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस पिनाकी चन्द्र घोष को देश के प्रथम लोकपाल के रूप में शपथ दिलाई थी। नियमों के अनुसार लोकपाल पैनल में एक चेयरपर्सन तथा आठ सदस्यों का प्रावधान है, इनमे से चार सदस्य न्यायिक होने चाहिए।
Originally written on
May 6, 2019
and last modified on
May 6, 2019.