राजस्थान के सात शहरों में होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025

राजस्थान के सात शहरों में होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025

खेलों के क्षेत्र में भारत की युवा प्रतिभाओं को मंच देने वाली “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” (KIUG) की पांचवीं संस्करण का आयोजन इस बार राजस्थान में 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा। यह प्रतियोगिता राज्य के सात प्रमुख शहरों — जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर — में फैली होगी। प्रतियोगिता में देशभर के 5,000 से अधिक विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे।

राजस्थान संस्करण की विशेषताएँ

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में कुल 23 पदक खेल और एक प्रदर्शन खेल (खो-खो) शामिल होगा। इनमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, तैराकी, शूटिंग जैसे प्रमुख खेलों के साथ-साथ मल्लखंब, योगासन और रूग्बी जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेल भी सम्मिलित हैं। पहली बार बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग एंड कायाकिंग तथा साइक्लिंग को यूनिवर्सिटी गेम्स के कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

युवाओं के लिए प्रेरणा का माध्यम

केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस अवसर पर कहा, “विश्व स्तर पर विश्वविद्यालय खेल चैंपियन बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। KIUG भारत के युवाओं को राष्ट्रीय मंच देता है, जो उन्हें वैश्विक स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने की दिशा में प्रेरित करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार खेलो इंडिया ने देश में एक सशक्त खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है जो भागीदारी, प्रतिभा विकास और उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है।”

खेलो इंडिया योजना: प्रतिभा से उत्कृष्टता तक

  • खेलो इंडिया योजना भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्र की प्रमुख योजना है।
  • इसका उद्देश्य स्कूली और कॉलेज स्तर पर खेल प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करना है।
  • अब तक खेलो इंडिया के तहत 20 संस्करण आयोजित हो चुके हैं, जिनमें 7 खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 4 यूनिवर्सिटी गेम्स, 5 विंटर गेम्स, 2 पैरा गेम्स, और 1-1 बीच एवं वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल शामिल हैं।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • पिछले KIUG (पूर्वोत्तर भारत) में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने चैंपियनशिप जीती थी।
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (अमृतसर) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं थीं।
  • खेलो इंडिया कार्यक्रम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को भी खेलों के माध्यम से सशक्त करता है।
  • विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों का आयोजन छात्रों में खेल और शिक्षा के संतुलन को बढ़ावा देता है।
Originally written on October 18, 2025 and last modified on October 18, 2025.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *