युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ की पहलों का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

देश की युवा शक्ति को कौशल, शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत की है। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित ‘कौशल दीक्षांत समारोह’ में प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआईज (PM-SETU)’ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के माध्यम से देशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
युवा कौशल को वैश्विक स्तर पर जोड़ने की पहल
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युग नवाचार और कौशल का है, और भारत की युवा पीढ़ी को भविष्य का नेतृत्व देने के लिए पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान और कौशल का देश है और हमारी बौद्धिक क्षमता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने आईटीआई संस्थानों को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के कार्यशालाओं की संज्ञा दी और कहा कि PM-SETU योजना 1000 से अधिक आईटीआई संस्थानों को आधुनिक मशीनों और तकनीकों से लैस करेगी।
सामाजिक समर्पण के प्रतीक: कर्पूरी ठाकुर
प्रधानमंत्री ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित था। उनके नाम पर बनने वाली स्किल यूनिवर्सिटी उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगी।
बिहार के युवाओं को मिला दोहरा लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के युवाओं को दोहरे लाभ की बधाई दी – एक ओर जीएसटी बचत उत्सव (GST Bachat Utsav) चल रहा है और दूसरी ओर बिहार की ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का नया रूप। इस योजना के तहत हर साल लगभग पांच लाख स्नातक युवाओं को दो वर्षों तक प्रतिमाह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी, साथ ही उन्हें नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण भी मिलेगा।
शिक्षा और प्रशिक्षण में नई ऊर्जा
प्रधानमंत्री ने 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने 46 आईटीआई टॉपर्स को भी सम्मानित किया, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिली।
खबर से जुड़े जीके तथ्य
- PM-SETU योजना के तहत देश के 1000 से अधिक आईटीआई को आधुनिक मशीनों से अपग्रेड किया जाएगा।
- ‘कौशल दीक्षांत समारोह’ विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
- 1200 व्यावसायिक प्रयोगशालाएं 400 नवोदय और 200 एकलव्य स्कूलों में स्थापित की गईं।
- बिहार की नई योजना से हर साल 5 लाख स्नातक युवाओं को भत्ता और कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।